वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार पाठक ने अपनी टीम के साथ पांडेपुर चौराहा, हुकूलगंज ताड़ीखाना रोड, पहड़िया रोड और पंचकोशी रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान पैदल गश्त और चक्रव्यूह चेकिंग अभियान के तहत कई गाड़ियों का चालान किया गया और कुछ गाड़ियों को सीज भी किया गया।

अभियान का विवरण :-
- थाना प्रभारी विवेक कुमार पाठक ने फोर्स के साथ मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।
- यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।
- चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालान किया गया, जबकि कुछ गाड़ियों को सीज कर लिया गया।

इस अभियान में पांडेपुर चौकी प्रभारी श्री राम उपाध्याय, उपनिरीक्षक करुणाशील और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।