Tej Pratap Yadav पर लालू यादव का कड़ा फैसला, पार्टी और परिवार से किया बेदखल

Bihar : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है। रविवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए एक पोस्ट में लालू यादव ने साफ कहा कि तेज प्रताप का आचरण न तो पारिवारिक संस्कारों के अनुरूप है और न ही सामाजिक न्याय की लड़ाई की भावना के मुताबिक।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

लालू यादव ने सार्वजनिक की नाराजगी

लालू ने लिखा, “निजी जीवन में नैतिकता की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करती है। मेरे ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां, आचरण और गैर-जिम्मेदार रवैया परिवार और पार्टी के मूल्यों के खिलाफ हैं। इसलिए मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग करता हूं।”

Tej Pratap Yadav ने अनुष्का यादव संग फोटो शेयर कर रिश्ते का किया खुलासा, फिर पोस्ट किया डिलीट

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप की अब पार्टी या परिवार में कोई भूमिका नहीं होगी। साथ ही उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। लालू ने कहा कि तेज प्रताप अपने निजी फैसलों के लिए खुद जिम्मेदार होंगे और उनसे जुड़े लोग भी विवेक से निर्णय लें।

सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

लालू यादव के इस फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना भी हुई और कुछ आलोचनाएं भी सामने आईं। एक यूजर ने लिखा, “इसीलिए लोग लालू जी को मसीहा कहते हैं, जो परिवार से ऊपर पार्टी के आदर्शों को रखते हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “क्या केवल निष्कासन से ऐसे मामलों का हल निकल सकता है? जनता अब केवल फैसले नहीं, जवाबदेही और पारदर्शिता चाहती है।”

Ad 1

तेज प्रताप- अनुष्का विवाद बना कारण

पूरा मामला तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और अनुष्का यादव से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें वे एक युवती के साथ नजर आए। उस पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, कुछ समय बाद पोस्ट डिलीट कर दिया गया और तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और फोटो AI से बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *