लंका पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और नकदी बरामद

वाराणसी। लंका थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशन कुमार श्रीवास्तव (22) निवासी चंदन नगर, करौंदी, थाना चितईपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। साथ ही, एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

चोरी की घटनाओं का विवरण :-

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने 30 जुलाई 2024 को बीएचयू अस्पताल से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (UP 67 AK 1662) और 28 नवंबर 2024 को बीएचयू गेट नंबर 02 से एक अन्य बाइक (PB 35 N 1704) चुराई थी। इनमें से दूसरी बाइक को अभियुक्त ने चलने योग्य न होने पर राहगीरों को 6000 रुपये में बेच दिया था। लंका पुलिस की टीम ने 7 दिसंबर 2024 को नरिया तिराहा-करौंदी मार्ग के पास से अभियुक्त किशन कुमार श्रीवास्तव और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। मौके से चोरी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए।

अभियुक्त से पूछताछ में उसने चोरी की वारदातें स्वीकार कीं। उसने बताया कि चोरी के पैसों का उपयोग अपने शौक पूरे करने के लिए किया। लंका थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी और बरामदगी में चौकी प्रभारी बीएचयू उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक सिद्धांत कुमार राय, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश और कांस्टेबल चंदन गौतम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *