वाराणसी: पुलिस आयुक्त के आदेश पर चाइनीज और नायलॉन मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लंका थाना क्षेत्र में सघन निगरानी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ड्रोन से की गई निगरानी
लंका पुलिस ने बीटू मॉल, रश्मि नगर, भोगावीर, चित्तूपुर, साकेत नगर, और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया। ड्रोन की मदद से चाइनीज मांझा और नायलॉन मांझा के प्रयोग को रोकने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
जनता को किया जागरूक
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए अपील की गई कि चाइनीज और नायलॉन मांझा का प्रयोग न करें, क्योंकि यह खतरनाक होने के साथ-साथ दंडनीय अपराध है। जनता से यह भी आग्रह किया गया कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेच रहा हो या इसका इस्तेमाल कर रहा हो, तो तुरंत 112 नंबर या थाना लंका पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
लंका पुलिस ने स्पष्ट किया कि जानलेवा मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चाइनीज मांझे से होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। लंका पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
पुलिस का यह प्रयास पतंगबाजी के दौरान हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों में जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देने का हिस्सा है।