वाराणसी। थाना लंका पुलिस ने नकबजनी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 11 लाख 40 हजार रुपये नकद, आभूषण और चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व उपकरण बरामद किए गए हैं।
अभियुक्तों को सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं :
- शाहिद अंसारी (37 वर्ष), निवासी कन्हई सराय, थाना लोहता।
- अजय गुप्ता (32 वर्ष), निवासी सालारपुर, थाना सारनाथ।
- शत्रुध्न कुमार (40 वर्ष), निवासी जलालीपट्टी, थाना मडुवाडीह।
दिनांक 16 नवंबर 2024 को नरायनपुर डाफी स्थित एक घर में ताले तोड़कर नगदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे। वादी ने 17 नवंबर को थाना लंका में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी के आभूषण बेचकर रुपये इकट्ठा करते थे।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नकद 11,40,000 रुपये,आभूषण (पीली धातु के टॉप्स),घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चोरी के उपकरण जैसे स्टील रॉड, हथौड़ा, पेचकस और गैस कटर,एक टूटी हुई हार्ड डिस्क बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि चोरी की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई जारी है।