LIC ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड; 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी

नई दिल्ली I भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। LIC ने 24 जनवरी, 2025 को 24 घंटे के भीतर देशभर में 4,52,839 एजेंटों के सहयोग से कुल 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी बेचकर यह विश्व रिकॉर्ड बनाया।

LIC ने इस उपलब्धि को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “यह हमारे एजेंटों के समर्पण, कौशल और अथक परिश्रम का प्रमाण है। इस शानदार प्रयास ने महज 24 घंटे में जीवन बीमा उद्योग में एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है। यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

‘मैड मिलियन डे’ पर मिली कामयाबी
यह रिकॉर्ड LIC के MD और CEO सिद्धार्थ मोहंती की पहल का परिणाम है, जिन्होंने ‘मैड मिलियन डे’ के तहत प्रत्येक एजेंट से 20 जनवरी, 2025 को कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी। इस अवसर पर मोहंती ने कहा, “मैड मिलियन डे को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैं सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *