नई दिल्ली I लोकसभा में आज मंगलवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को स्वीकार कर लिया गया है। इस विधेयक के पक्ष में 269 वोट पड़े, जबकि 198 सांसदों ने इसका विरोध किया। इस बिल को अब विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। मतदान के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से विधेयक को जेपीसी के पास भेजे जाने की मांग की गई थी। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने इस विधेयक का समर्थन किया। यह कदम एक ऐतिहासिक परिवर्तन की ओर बढ़ने की दिशा में माना जा रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।