लखनऊ में आम महोत्सव शुरू, CM Yogi ने 800 किस्मों के साथ आम निर्यात को दी हरी झंडी

लखनऊ। अवध शिल्प ग्राम में शुक्रवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ हो गया। CM Yogi ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया और इस अवसर पर लंदन और दुबई के लिए आम के कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महोत्सव में लोगों को 800 प्रजातियों के आम देखने और चखने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

CM Yogi ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश का किसान उन्नत कृषि तकनीक अपना कर लाभ कमा रहा है। आम महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि तकनीकी और कृषि विकास का प्रतीक बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चार पैक हाउस बनाए गए हैं जिससे निर्यात में तेजी आई है और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

CM Yogi ने बताया कि प्रदेश का आम अब विदेशों तक पहुंच रहा है और भविष्य में इसके निर्यात में और वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी का 25 से 30 फीसदी हिस्सा कृषि पर आधारित है, और इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बुंदेलखंड में जल परियोजनाओं के माध्यम से खेती में सुधार की भी जानकारी दी और बताया कि अब वहां बहुफसली खेती हो रही है, जिससे किसानों को एक एकड़ में मक्का से एक लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है I

CM Yogi ने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का जिक्र करते हुए औद्यानिक विशेषज्ञों से सतर्क और सहयोगी रहने की अपील की।

इस मौके पर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है। सभी जिलों में वहां की जलवायु के अनुसार आम की पौध उपलब्ध कराई जा रही है। 28 करोड़ पौधे अब तक नर्सरी से वितरित किए गए हैं।

Ad 1

कम योगी ने कहा कि कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य वाली फसलें उगाने पर जोर दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि जितने क्षेत्र में गेहूं से 38,000 रुपये मिलते हैं, उसी क्षेत्र में 15 लाख की शिमला मिर्च तैयार की जा सकती है I

उद्यान मंत्री ने जानकारी दी कि किसानों के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए जेवर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। साथ ही वहां इंटीग्रेटेड टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क भी बनाया जा रहा है जिससे किसानों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *