लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट स्थित वीवीआईपी लाउंज में बुधवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रात करीब 11:15 बजे घटी, जब लाउंज में कोई मौजूद नहीं था। एयरपोर्ट स्टाफ ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने बीए सेट पहनकर धुएं और अंधेरे के बीच राहत कार्य शुरू किया। घनी धुंध और दृश्यता की कमी के चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि स्टेट हैंगर के पास स्थित वीवीआईपी लाउंज में आग लगने की सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से मिली थी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

इस घटना में लाउंज का फर्नीचर और फॉल सीलिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *