लखनऊ (Lucknow) में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान की प्रदेश कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया, बल्कि उन्हें चुनाव में हरवाने और स्मारक से वंचित रखने तक का काम किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 1976 में संविधान में ऐसा संशोधन किया जिसमें वह शब्द जोड़ा गया, जिसका विरोध स्वयं बाबा साहब अंबेडकर ने किया था। उन्होंने इसे बाबा साहब के विचारों के साथ अन्याय बताया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने न केवल बाबा साहब के विचारों की अनदेखी की, बल्कि उनके अंतिम संस्कार से लेकर स्मारक निर्माण तक हर स्तर पर अपमान किया। योगी ने बताया कि डॉ. अंबेडकर का अंतिम संस्कार बौद्ध परंपराओं के अनुसार मुंबई के चैत्य भूमि पर किया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया।
सीएम का यह भी आरोप था कि कांग्रेस ने बाबा साहब को जानबूझकर चुनाव में हरवाया और उनके ‘महा परिनिर्वाण’ के बाद स्मारक निर्माण की अनुमति तक नहीं दी।
इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश में बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाओं और जागरूकता अभियानों की भी बात की।