महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी में अस्थाई बस अड्डे का उद्घाटन, शालीन व्यवहार की अपील

वाराणसी I महाकुंभ 2025 के तहत वाराणसी में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ में बनाए गए अस्थाई बस अड्डे का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में एडीजी वाराणसी ज़ोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

श्रद्धालुओं से शालीन व्यवहार की अपील

उद्घाटन समारोह के दौरान एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ भाषा और व्यवहार में शालीनता और विनम्रता का भाव बनाए रखें। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु सात्विक वातावरण की अपेक्षा रखते हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाए जिससे उनकी भावना आहत न हो।”

सुविधाओं का निरीक्षण और हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना

तीनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूट चार्ट, गाड़ियों की दर सूची, सहायता केंद्र, मेडिकल टीम और फायर सिस्टम जैसी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से भरी बस, टेम्पो और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ad 1

अस्थाई बस अड्डे पर विशेष व्यवस्थाएं

आरटीओ शिखर ओझा ने बताया कि यह मॉडल बस स्टैंड तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां पर रूट चार्ट, दर सूची, मेडिकल सुविधाएं और आपातकालीन सहायता केंद्र जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

संस्कृति और सेवा का परिचय देने की अपील

एडीजी ने विश्वास जताया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, चालक और अन्य संबंधित लोग अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं की सेवा भाव से मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *