वाराणसी। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को धाम और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वच्छता, जल आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम और चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा की।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार मंदिर के दर्शन समय का उचित निर्धारण किया जाए और सुरक्षा व चिकित्सा व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाया जाए।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सर्वश्रेष्ठ दर्शन अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष उपाय लागू किए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा है, जिससे श्रद्धालुओं को एक सुगम, सुरक्षित और पवित्र तीर्थ अनुभव प्राप्त हो सके।
निरिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकांत त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह, नायब तहसीलदार श्री मिनी एल शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
