Mahakumbh 2025 : दिव्यता, भव्यता और डिजिटल पहल से रचेगा नए मानक, 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे प्रधानमंत्री

प्रयागराज। CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ बनाने की घोषणा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, संतों के आशीर्वाद और जनभागीदारी से नए मानक स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में अविरल और निर्मल गंगा के दर्शन और पवित्र स्नान का अनुभव हर भारतवासी लेना चाहेगा।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और मां गंगा का पूजन करेंगे। उन्होंने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए ‘बिजनौर से बलिया तक’ गंगा स्वच्छता समितियों को सक्रिय करने की अपील की। उन्होंने जनसहयोग को प्राथमिकता देते हुए कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

महाकुंभ की तैयारियों के दौरान मुख्यमंत्री ने कुम्भ के महत्व को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर वर्ग को महाकुंभ से जोड़ा जाए और आयोजन को सामाजिक समता और जनभागीदारी का आदर्श उदाहरण बनाया जाए। उन्होंने इसे ‘ग्रीन प्रयागराज-ग्रीन महाकुंभ’ ( Green Prayagraj-Green Mahakumbh ) का स्वरूप देने का लक्ष्य रखा।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए पुलिस को सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष स्नान तिथियों के लिए कार्ययोजना तैयार करने, ड्रोन से निगरानी करने और साइबर सुरक्षा व आपदा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी को बेहतरीन बनाने पर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 7000 बसें चलाने की योजना बनाई गई है, जिनमें इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश होगा। स्वच्छता के लिए अतिरिक्त मैनपावर लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

Ad 1

मुख्यमंत्री ने कहा कि Mahakumbh 2025 डिजिटल अनुभवों से सुसज्जित होगा। तकनीकी प्रबंधों के जरिए आयोजन के विभिन्न आयामों को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, ‘ग्रीन महाकुंभ’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए मोहल्ला समितियों को सक्रिय किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संगम नोज पर लैंड फिलिंग और शहर की सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि अति आत्मविश्वास से बचें और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैयार रखें।

महाकुंभ 2025 के प्रति स्थानीय और वैश्विक स्तर पर उत्सुकता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन जनसहयोग और समर्पण से प्रयागराज को विश्व पटल पर एक नई पहचान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *