महाकुंभ-2025: काशी में अस्थायी पार्किंग स्थलों का डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी। महाकुंभ-2025 के मद्देनजर वाराणसी में आने वाले पर्यटक, श्रद्धालु और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न अस्थायी पार्किंग और होल्डिंग क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मिर्जामुराद थानांतर्गत रखौना, थाना रोहनिया अंतर्गत मोहन सराय, जगतपुर इंटर कॉलेज और थाना चितईपुर के निकट आर्यन स्कूल के पास स्थित खाली स्थान अखरी बाईपास पर बनाए गए पार्किंग स्थलों का भौतिक अवलोकन किया। इन स्थलों को महाकुंभ के दौरान आने वाले वाहनों की सुगमता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है।

महाकुंभ-2025: काशी में अस्थायी पार्किंग स्थलों का डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण महाकुंभ-2025: काशी में अस्थायी पार्किंग स्थलों का डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। इन निर्देशों में पार्किंग स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने, यातायात को सुचारू बनाए रखने और आगंतुकों की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त, रोहनिया भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के दौरान वाहनों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए पार्किंग स्थलों की तैयारियां समय पर पूरी हों और यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *