वाराणसी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में रविवार को महाकुंभ-2025 जागरूकता अभियान के तहत एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने होटल ताज से हरी झंडी दिखाकर किया।
इस जागरूकता अभियान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पर्यटन अध्ययन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन संस्थान की डॉ. ज्योतिमा (असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्लेसमेंट अधिकारी) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

रोड शो में शामिल छात्रों ने महाकुंभ-2025 के महत्व और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. पवन कुमार सिंह, अनिल कुमार और मोनालीसा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने महाकुंभ के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर देते हुए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। रोड शो का उद्देश्य लोगों को महाकुंभ की भव्यता और उससे जुड़े पर्यटन अवसरों के प्रति जागरूक करना था।
