महाकुंभ 2025: बिना जांच के नहीं होगा प्रयागराज में प्रवेश, सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम

प्रयागराज I आगामी महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयागराज में बिना जांच के किसी का प्रवेश नहीं हो सकेगा। वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ जोन के सीमावर्ती जिलों में सघन चेकिंग की जाएगी। बिना चेकिंग कोई व्यक्ति, वाहन या सामान प्रयागराज में प्रवेश नहीं कर सकेगा। दुनिया भर में चल रहे युद्ध और भारत विरोधी तत्वों की सक्रियता के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर यह कड़ी व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

महाकुंभ की सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों की मदद से चेकिंग और फ्रिस्किंग की जाएगी। बीते दिनों एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वाराणसी, कानपुर, लखनऊ सहित सीमावर्ती जिलों और मध्य प्रदेश के सतना एवं रीवा जैसे क्षेत्रों में भी सघन जांच की जाएगी।

VIP सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ में देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों और राजनयिकों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी महाकुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि जल, थल और नभ से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। मेला क्षेत्र में स्नाइपर, एनएसजी कमांडो, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस, स्निफर डॉग्स और बुलेटप्रूफ आउटपोस्ट लगाए जाएंगे।

होल्डिंग एरिया और ट्रैफिक व्यवस्था
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। पिछली बार कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु आए थे और इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इनकी व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय, मेडिकल और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *