वाराणसी। महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन और यातायात प्रबंधन के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की तैयारियां :-
- श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाने और मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश।
- मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण रोकने और दुकानदारों को निर्देशित करने पर जोर।
- स्नान घाट, मंदिर मार्ग और बैगेज काउंटर जैसी जगहों पर साइन बोर्ड लगाने की योजना, ताकि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सके।
- तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश।
कैंट रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं :-
- स्टेशन के सर्कुलेटिंग और होल्डिंग एरिया, पार्किंग और यात्री सुविधाओं की तैयारियों का निरीक्षण।
- यात्रियों की सुविधा के लिए बने विश्राम कक्ष का भी दौरा।
- भीड़ प्रबंधन और यातायात के सुचारू संचालन के लिए समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
