महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन: 18 संदिग्ध पकड़े गए

प्रयागराज I प्रयागराज में महाकुंभ का छठा दिन सुरक्षा अलर्ट के साथ शुरू हुआ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सुबह संगम में स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संगम स्नान और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सेक्टर-18 में बम की धमकी, पुलिस अलर्ट

राजनाथ सिंह के आगमन से पहले देर रात शहर और मेला क्षेत्र में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई। सफाईकर्मी को दोपहर में एक कॉल मिली, जिसमें सेक्टर-18 में बम होने और ब्लास्ट की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।

18 संदिग्ध पकड़े गए

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के तहत वाहनों और लोगों की गहन जांच की गई। इस दौरान 18 संदिग्ध लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ के पास पहचान पत्र नहीं थे और कुछ अपनी जानकारी नहीं दे सके। चोरी के संदेह में भी कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया।

Ad 1

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। नैनी और झूंसी जाने वाले वाहनों के लिए नए रूट तय किए गए हैं:

– नैनी की ओर मेडिकल चौराहा, बैरहना, बांगड़ धर्मशाला होते हुए नए यमुना पुल।

– झूंसी की ओर दोपहर 2 बजे के बाद बालसन चौराहा, हाशिमपुर पुल, बक्शी बांध, नागवासुकि होते हुए ओल्ड जीटी पांटून पुल।

– पुराने यमुना पुल से वाहनों का आवागमन भी डायवर्ट किया गया है।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *