वाराणसी। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत कमिश्नरेट वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन, पार्किंग स्थल, विश्रामालय और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही, उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन से गोलगड्डा चौराहे तक पैदल गश्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा के साथ अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया।
प्रमुख निर्देश :-
- अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
- यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
- श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।