वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर होने वाली आरती 26 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करना एक चुनौती बन गई है। इस फैसले के जरिए किसी भी अव्यवस्था और दुर्घटना से बचने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि नौका संचालन को भी सीमित कर दिया गया है। प्रशासन के आदेश के अनुसार, 26 फरवरी तक नावों का संचालन केवल शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और घाटों पर अवांछित भीड़ से बचें ताकि महाकुंभ का आयोजन सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।