वाराणसी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। उनके कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा हो चुकी है। इसी दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। अजय राय के साथ कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी भी संगम में स्नान करेंगे।
गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था महाकुंभ
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद सांसद उज्जवल रमण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंचा था। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और साधु-संतों को महाकुंभ में भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अजय राय ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता 3 फरवरी के बाद महाकुंभ में डुबकी लगाने जाएंगे और सरकार से मांग की है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।