लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ के मुद्दे पर विपक्षी दलों, खासकर समाजवादियों और वामपंथियों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दलों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है।
सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी के जरिए योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ में लोगों को जो चाहिए था, वो मिला। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला और अमीरों को व्यापार का अवसर मिला। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में केवल अव्यवस्था पर्यटकों को मिली, जबकि श्रद्धालुओं को व्यवस्था और सफाई मिली।
मुख्यमंत्री ने समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाकुंभ में व्यवस्थाएं उन्होंने खुद देखीं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सपा सरकार के समय कुंभ के प्रभारी के रूप में एक गैर सनातनी को नियुक्त किया गया था क्योंकि तब के मुख्यमंत्री के पास समय नहीं था।
सपा के नेताओं के व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग संविधान और लोकतंत्र की बात करते हैं, वही लोग राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जिस प्रकार का आचरण दिखा रहे थे, वह उनकी असल सोच को दर्शाता है।
योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर भी बात की और बताया कि इन प्रस्तावों से 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार का ही परिणाम है कि अब दुनियाभर के देश यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं।