महमूरगंज I शिवपुरवा गैलेक्सी हॉस्पिटल के पास के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में प्रत्येक सप्ताह होने वाले भजन कीर्तन में इस बार आर. के. नेत्रालय यूनिट ऑफ़ डॉक्टर अग्रवाल आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आर. के. ओझा तथा उनके भाई डॉक्टर संजय ओझा समेत अस्पताल के समस्त स्टाफ भजन कीर्तन में शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भक्ति संगीत का आनंद लिया I इस अवसर पर एम. के. पांडेय ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की महत्ता को बताया और आयोजकों को बधाई दी।
मंदिर का निर्माण कराने वाले राजाराम यादव के पुत्र कल्लू यादव और भजन गायक दयानंद बिन्द को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। डॉक्टर आर. के. ओझा ने दोनों का सम्मान करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। डॉक्टर ओझा ने कहा कि गणेश जी की कृपा और भक्तों के उत्साह से मंदिर में होने वाले भजन-कीर्तन का यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कलाकारों के भक्ति संगीत की तारीफ की और इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया जो लोगों में सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का संचार करते हैं।
इस आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने भी भजन कीर्तन का आनंद लिया और मंदिर में चारों ओर भक्ति भाव का माहौल बना रहा। अस्पताल के स्टाफ और अन्य भक्तजनों ने मिलकर भजन गाए और गणेश जी के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की। आयोजन के बाद सभी ने इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प भी लिया।