अमरावती। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। शनिवार को अमरावती में आयोजित एक रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस हो गया है।
प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी का उल्लेख करते हुए कहा, “प्रियंका ने मुझे बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का एक भाषण सुना और कहा कि जो बातें हम कहते हैं, वही बातें प्रधानमंत्री भी कह रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्हें मेमोरी लॉस हो गया है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह स्थिति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह है, जो कई बार भूल जाया करते थे कि उन्हें क्या कहना है।
‘रूस को यूक्रेन समझ बैठे थे अमेरिका के राष्ट्रपति’
राहुल ने बाइडेन का उदाहरण देते हुए कहा, एक बार जब यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका आए थे, तो बाइडेन ने उन्हें रूस का राष्ट्रपति कह दिया। बाद में उन्हें यह गलती सुधारी गई। इसी तरह अब हमारे प्रधानमंत्री का भी हाल ऐसा ही हो गया है। पता नहीं, किसी रैली में वह कह दें कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए 60,000 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है।”
‘बीजेपी संविधान पर हमला कर रही,
राहुल गांधी ने कहा, “मैंने संसद में कहा कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है, लेकिन पीएम मोदी ने उल्टा कह दिया कि कांग्रेस संविधान पर आक्रमण कर रही है।” उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह उनकी मेमोरी लॉस का एक और उदाहरण है।
आरक्षण और जाति जनगणना पर बयान
आरक्षण पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा, “लोकसभा में मैंने कहा था कि हम आरक्षण को लेकर 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ेंगे, लेकिन पीएम ने इसे पलटकर कहा कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं। अगली बार वह कह सकते हैं कि राहुल गांधी जाति जनगणना का भी विरोध कर रहे हैं।”
विपक्ष का तीखा प्रहार
महाराष्ट्र चुनावी रैलियों में राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता की भलाई की बजाय अपने प्रचार की ज्यादा चिंता है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान, आरक्षण और जाति जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को कमजोर करने का काम कर रही है।