मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित महायुति के नेताओं के दावों को शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने सिरे से खारिज कर दिया है।
शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने महायुति के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है, दावों से नहीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए ने 400 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन वे 240 सीटों तक ही सिमट गए थे।
सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर आव्हाड ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं है। हमारे पास राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता हैं। वे जो भी तय करेंगे, वही हमारे नेता होंगे।मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर आव्हाड ने हंसते हुए कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री बनूंगा। एक मिनट के लिए यह सोचना अच्छा लगता है, लेकिन हकीकत में जो जनता चाहेगी, वही होगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। अब 23 नवंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे। सभी की निगाहें यह देखने पर टिकी हैं कि सत्ता की कुर्सी किसके हिस्से में जाएगी।