मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने कई प्रमुख नेताओं और महिलाओं को मौका दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से मैदान में होंगे। इसके अलावा, गिरीश महाजन जामनेर से, सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, आशीष शेलार बांद्रा पश्चिम से और छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले सतारा से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी की पहली सूची में 13 महिला उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। चिखली से श्वेता महाले, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, और नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे जैसी महिलाएं इस सूची में शामिल हैं, जिससे पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने का संकेत दिया है।
बीजेपी की इस पहली सूची में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को जगह नहीं दी गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति के चार और अनुसूचित जनजाति के छह उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जो सामाजिक संतुलन साधने की दिशा में पार्टी का प्रयास माना जा रहा है। इस सूची में बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया है, जो बताता है कि पार्टी अपने पुराने और अनुभवी नेताओं पर भरोसा कायम रखे हुए है। पार्टी ने अनुभव को तरजीह देते हुए एंटी-इंकम्बेंसी को दरकिनार कर उम्मीदवारों को दोबारा मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने शेलार परिवार को इस बार खास अहमियत दी है। आशीष शेलार को बांद्रा पश्चिम से और उनके छोटे भाई विनोद शेलार को मलाड से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, वरिष्ठ नेता राव साहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को भोकरदन से टिकट मिला है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।