Maharashtra Elections 2024 : कन्हैया कुमार का BJP पर हमला, बोले- परिवर्तन का माहौल है

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ( Maharashtra Elections 2024 ) को लेकर प्रचार अभियान अंतिम चरण में है। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रोजगार, अपराध और गठबंधन को लेकर कड़ी टिप्पणियां की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कन्हैया कुमार ने राज्य में बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर कहा कि मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही और पढ़े-लिखे युवाओं के पास रोजगार नहीं है। महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े द्वारा राहुल गांधी को “फेक”(FAKE ) कहे जाने पर कन्हैया ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ये विनोद तावड़े कौन हैं, मुझे नहीं पता। वे क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पूर्व मंत्री (former minister) नवाब मलिक के बारे में कन्हैया ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। बीजेपी का चरित्र ही है कि लोगों को इस्तेमाल कर फेंक देना। साथ ही शरद पवार पर जातियों में कलह का आरोप लगाने वाले राज ठाकरे पर कन्हैया ने कहा कि क्या महाराष्ट्र का बच्चा भी इस पर विश्वास करेगा? यह सब प्रत्यक्ष है कि गद्दारी किसने की और किसने बीजेपी के साथ जाकर सरकार बनाई।

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *