मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन से पहले मंत्री पदों के नामों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी और शिवसेना के संभावित मंत्रियों की सूची सामने आई है। कोंकण से बीजेपी के नितेश राणे, रविंद्र चव्हाण, गणेश नाईक को मंत्री पद दिया जा सकता है, जबकि मुंबई से बीजेपी के मंगलप्रभात लोढा, आशिष शेलार, राहुल नार्वेकर और अतुल भातखलकर के नाम की चर्चा हो रही है।
शिवसेना के 7 नेताओं के नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में हैं, जिनमें पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे, दादा भुसे समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टी के नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को तेज कर दिया है, जो 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के समारोह में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है, और अब सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो रही है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।