Maharashtra MLC Election: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, शिवसेना-एनसीपी भी उतारेंगी प्रत्याशी

मुंबई I महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधान परिषद (MLC) की पांच खाली सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाजपा (बीजेपी) ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) भी जल्द अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बीजेपी ने संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) को एक-एक सीट मिली है, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

एनसीपी की बैठक में होगा उम्मीदवार का फैसला

एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जीशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड में से किसी एक को टिकट देने पर फैसला किया जा सकता है।

चुनाव प्रक्रिया और अहम तारीखें

अधिसूचना जारी: 10 मार्च

नामांकन की अंतिम तारीख: 17 मार्च

नामांकन पत्रों की जांच: 18 मार्च

नाम वापसी की अंतिम तिथि: 20 मार्च

मतदान: 27 मार्च

एमएलसी का कार्यकाल: 13 महीने

क्यों खाली हुई थीं ये सीटें?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (BJP-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) ने अपने पांच विधान परिषद सदस्यों को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया था। उनके जीतने के बाद विधान परिषद की ये सीटें खाली हो गई थीं। अब इन सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

क्या कहती है सियासी गणित?

विधान परिषद चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन का बहुमत है, जिससे महायुति के सभी पांचों उम्मीदवारों के जीतने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, विपक्षी दल अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं कर सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *