वाराणसी I काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर होने वाले दर्शन-पूजन और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाने पहुंचेंगे। इसको लेकर सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इस दिन महाकुंभ जैसा माहौल रहेगा। 26 फरवरी को बड़ी संख्या में अखाड़ों के नागा साधु भी दर्शन करने आएंगे, ऐसे में आम भक्तों को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। वे यह भी बोले कि नागा साधुओं के दर्शन-पूजन के बाद ही लाइन फिर से शुरू होगी। सीईओ ने अपील की है कि दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालु जिनके लिए लंबी कतार में खड़ा होना मुश्किल हो, वे घर से ही बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन करें।
फरवरी में भक्तों की रिकॉर्ड संख्या
इस साल फरवरी के 18 दिनों में 1.03 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन किए हैं, जो सावन के महीने से भी ज्यादा है। पिछले साल सावन के महीने में करीब 58 लाख श्रद्धालु आए थे, जबकि इस बार फरवरी के 18 दिन में ही श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ को पार कर गई है।