वाराणसी। महाकुंभ 2025 प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं और महाशिवरात्रि पर्व पर काशी आने वाले भक्तों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक निरीक्षण किया।

मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने चौकाघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4, मंदिर कॉरिडोर, ललिता घाट एवं मंदिर परिसर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुगमता, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की लाइन व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया।