वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर BHU अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही इलेक्टिव ऑपरेशन थिएटर (OT) भी स्थगित रहेगा। हालांकि, मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे सुचारु रूप से जारी रहेंगी।
BHU अस्पताल के डिप्टी एमएस प्रो. नीलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य ओपीडी सेवाएं 27 फरवरी से पुनः बहाल कर दी जाएंगी। मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे ओपीडी से जुड़ी अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएं।