वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भव्य शिवबारात को सुचारू रूप से संपन्न कराने और स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों व आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुगमता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन ने शिवबारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि महाशिवरात्रि का यह भव्य आयोजन शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।

बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त (काशी, वरुणा और गोमती) शिवबारात के आयोजकों के साथ-साथ कर्मचारी उपस्थित रहे।