वाराणसी। अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी ने शुक्रवार को महिला अपराधों से संबंधित लंबित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक की। यह बैठक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में ITSSO पोर्टल पर लंबित धारा 376 के मामलों और जोन वरुणा के अन्य महिला संबंधी लंबित विवेचनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान उपस्थित समस्त विवेचकों को विवेचना के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराते हुए मामलों के शीघ्र और विधिक निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान को सुनिश्चित करना और विवेचना प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना था। ममता रानी चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों की विवेचना को गंभीरता से लिया जाए और सभी मामले समयबद्ध तरीके से निस्तारित किए जाएं।