Mainpuri Bus Accident : मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट (Mainpuri Bus Accident) गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए, जबकि एक 35 वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बस में हादसे के समय लगभग 45 लोग सवार थे।
Mainpuri Bus Accident : लखनऊ से जयपुर जा रही थी बस
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के अनुसार, बस लखनऊ से जयपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क किनारे (Mainpuri Bus Accident) पलट गई। घायलों में से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज सैफई में चल रहा है।
प्रशासन ने संभाली कमान
डीएम अंजनि कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की संख्या लगभग 20 है और फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।