Mainpuri : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर घर ला रहा था, लेकिन रास्ते में जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी ने खुद अपने प्रेमी को बुलाकर अपने ही पति को पिटवाया और फिर उसी प्रेमी के साथ चली गई।
रास्ते में पत्नी ने कर दिया ये कांड
थाना एलाऊ क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि वह 13 जुलाई को अपनी पत्नी प्रतीक्षा को ससुराल, करहल क्षेत्र से विदा कराकर ला रहा था। जब दोनों कुर्रा क्षेत्र में पहुंचे, तभी प्रतीक्षा ने चुपके से अपने प्रेमी कुलदीप (निवासी – जौराई, कुर्रा) को फोन कर बुला लिया। कुलदीप अपने दो साथियों– शीलू और प्रहलाद के साथ मौके पर पहुंचा।
प्रेमी संग हो गई फरार
आरोप है कि तीनों ने मिलकर विकास की बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। पिटाई के बाद पत्नी प्रतीक्षा बिना किसी डर के प्रेमी कुलदीप और उसके साथियों के साथ चली गई। विकास ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है, पत्नी पहले भी इन्हीं लोगों के साथ भाग चुकी है।
इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित पति विकास ने कुर्रा थाने में चार लोगों – अपनी पत्नी, उसके प्रेमी कुलदीप और दोनों साथियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।
