Malviya Bridge: उत्तर रेलवे ने राजघाट स्थित मालवीय पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर चिंता जताई, पुलिस से रोक लगाने की मांग

वाराणसी I उत्तर रेलवे ने राजघाट स्थित डबल डेकर मालवीय पुल (Malviya Bridge) से भारी वाहनों के आवागमन पर गंभीर चिंता जताई है। रेलवे ने कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस को पुल से रात के समय भारी वाहनों के गुजरने की फोटो भेजी है, और चेतावनी दी है कि यह वर्षों पुराने पुल के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं। रेलवे ने मांग की है कि मालवीय पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रभावी रोक लगाई जाए।

Malviya Bridge

ब्रिटिश काल में 1887 में उद्घाटन हुए Malviya Bridge का नाम पहले डफरिन ब्रिज था, जिसे देश की आजादी के बाद 1948 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर बदलकर मालवीय पुल कर दिया गया। वर्ष 2014 में भारी वाहनों के आवागमन से पुल में दरार आ गई थी, जिसके बाद पुल की मरम्मत की गई और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।

Malviya Bridge

हालांकि, वर्तमान में Malviya Bridge के दोनों छोर पर लगाए गए हाइट गेज बैरियर और गर्डर गायब हो गए हैं, जिससे भारी वाहनों को गुजरने में आसानी हो रही है। हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान रात में भारी वाहन मालवीय पुल से गुजरते हुए देखे गए थे, जिसे लेकर उत्तर रेलवे ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस मुद्दे पर ADCP ट्रैफिक, राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि संबंधित विभागों को पत्र भेजकर पुल के दोनों छोर पर हाइट गेज बैरियर और गर्डर लगाए जाएंगे ताकि भारी वाहन न गुजर सकें। आदमपुर और रामनगर थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में Malviya Bridge से भारी वाहन न गुजरने पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *