दो बच्चों की मां से इश्क, शादी की जिद में टंकी पर चढ़ा युवक; पुलिस ने उतारा

वाराणसी I शिवपुर थाना क्षेत्र के उंदी गांव में गुरुवार को एक 18 वर्षीय युवक ने प्यार में असफल होने के बाद पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर दिया। युवक ने धमकी दी कि यदि उसकी शादी दो बच्चों की मां से नहीं कराई गई, तो वह अपनी जान दे देगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

युवक के टंकी पर चढ़ने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता पाई।


क्या है पूरा मामला?
उंदी गांव निवासी युवक का कहना है कि वह अपने मोहल्ले की एक महिला से प्रेम करता है। महिला पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। युवक ने बताया कि महिला से मिलने पर उसके परिजन बार-बार आपत्ति जताते हैं। इसी से परेशान होकर युवक ने टंकी पर चढ़ने का कदम उठाया।


पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शिवपुर थाने ले जाया। उसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सलाह दी है कि मामले को आपसी बातचीत से सुलझाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *