नई दिल्ली I पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन के बाद नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी गुरुशरण कौर और उनकी बेटियां मौजूद थीं।
2019 में डॉ. मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा को हटाकर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी। अब, उनकी पत्नी गुरुशरण कौर को भी CRPF द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, जिसमें बुलेटप्रूफ वाहन और सुरक्षा के लिए करीब चार दर्जन जवान तैनात रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच कई बार विवाद हुआ था। 2019 में एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक आरोप लगाए थे, हालांकि सरकार का कहना था कि सुरक्षा की श्रेणी खतरे के आधार पर तय की जाती है, न कि व्यक्ति विशेष को देखकर।
इससे पहले, गांधी परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा मिली थी, जिस पर काफी खर्च हुआ था और 2019 में एसपीजी सुरक्षा के नियमों में संशोधन के बाद यह सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके आवास में रहने वालों के लिए ही तय की गई है।