वाराणसी। बीजेपी सांसद और प्रख्यात गायक मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर हमला बोला है। वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी भाषा और कार्यशैली निम्न कोटि की है।
संजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया
मनोज तिवारी ने कहा कि संजय सिंह का भूतकाल विवादों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, “राज्यसभा में निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल करना केवल आप के नेताओं का काम है। उनकी भाषा यह साबित करती है कि जब चोर पकड़ा जाता है तो वह किस तरह से बिलबिलाता है।”
भ्रष्टाचार और मानहानि के आरोप
तिवारी ने आप नेताओं पर बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि संजय सिंह और उनके नेता राजनीति में केवल “लूट” के लिए आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी ने संजय सिंह पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है। इस मामले में तिवारी ने कहा कि “इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
गोवा के सीएम का समर्थन
गोवा के सीएम के परिवार का समर्थन करते हुए तिवारी ने कहा, “प्रमोद सावंत का परिवार सदाचार और नैतिकता का एक उदाहरण है। छिछोरे नेताओं की बातों को जनता और कानून गंभीरता से ले रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता और कानून दोनों सजा देंगे।”
संजय सिंह को बताया अपराधी
मनोज तिवारी ने संजय सिंह को सीधे तौर पर अपराधी करार दिया। उन्होंने कहा, “आप के नेता राजनीति में केवल अपने निजी स्वार्थ और जनता को ठगने के लिए आए हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि जनता को न्याय मिले।”
मनोज तिवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से सावधान रहें जो राजनीति को दूषित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि कानून और जनता ऐसे लोगों को उनके किए की सजा जरूर देंगे।