Manoj Tiwari New Song : देश को भारतीय सेना पर गर्व है और इसी जज्बे को गीत के रूप में उतारा है बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने। वह एक नया गाना लेकर आए हैं जो हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) और तीनों सेनाओं—जल, थल और वायु सेना—की बहादुरी को समर्पित है।
Manoj Tiwari : “सेना का हौसला हर नागरिक की ताकत से बढ़ता है”
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि जब देश युद्ध जैसे हालातों का सामना करता है, तो सिर्फ सेना ही नहीं, पूरा देश उसके साथ खड़ा होता है। उन्होंने कहा,
“मीडिया, लेखक, कवि, कलाकार—हर कोई अपने तरीके से सेना का हौसला बढ़ाता है। गीतों और कविताओं से भी हमारी सेना को बल मिलता है।”
“मैंने गायक होने का धर्म निभाया”
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मशहूर देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे लता मंगेशकर जी ने विपरीत समय में देश का हौसला बढ़ाया, वैसे ही आज हर गायक को कुछ न कुछ देश के लिए गाना चाहिए।

“हमें अपनी सेना पर गर्व है, और मैंने गायक होने के नाते अपना फर्ज निभाया है,” उन्होंने कहा।
गीत में क्या है खास?
गाने की शुरुआत एक दमदार लाइन से होती है, “तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी। नाप देंगे, जब चाहेंगे। दुश्मन में कितना पानी?”
मनोज तिवारी ने बताया कि यह गीत पहलगाम से लेकर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई तक की कहानी कहता है। इसमें यह भी बताया गया है कि भारतीय सेना ने दुश्मन को करारा जवाब दिया लेकिन आम नागरिकों को नुकसान नहीं होने दिया—यानी इंसानियत को जिंदा रखा।
लॉन्च के पहले ही दिन बंपर रिस्पॉन्स
गाने के ऑडियो वर्जन को पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा बार सुना गया, जो कि सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। मनोज तिवारी ने जानकारी दी कि अगले दो दिन में इसका वीडियो वर्जन भी रिलीज किया जाएगा।
