वाराणसी: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत भास्करा तालाब केसरीपुर की निवासी सुनीता विश्वकर्मा (35), जो दीपक विश्वकर्मा की पत्नी थीं, ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दीपक विश्वकर्मा, जो सिगरा में बढ़ई का काम करता हैं, रोजाना की तरह काम पर गया हुआ था। इसी दौरान सूचना मिली कि उनकी पत्नी सुनीता ने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है। वह तत्काल घर पहुंचा और पत्नी को फंदे से उतारने के बाद मायके वालों को सूचना दी।
मायके वालों ने लगाए आरोप:
मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मायके वालों ने सुनीता की मौत को आत्महत्या न मानते हुए पति दीपक पर हत्या का आरोप लगाया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।