वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण समारोह और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि भारत के हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि जनता का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों को बिना किसी भय और भेदभाव के मतदान करने की शपथ दिलाई।

कुलपति ने पंत प्रशासनिक भवन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गेट नंबर दो से होते हुए भारत माता मंदिर तक पहुंची, जहां यह सभा में परिवर्तित हो गई। रैली में छात्र-छात्राएं “वोट करें, राष्ट्र बनाएं” जैसे जागरूकता नारों के साथ भाग ले रहे थे। सभा के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का कार्य करती है। अन्य वक्ताओं ने भी एनएसएस के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सामुदायिक सेवा के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें खुशी बिंद ने प्रथम स्थान, मनीष सिंह ने द्वितीय और आकांक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, प्रो. अमिता सिंह समेत विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय, भैरव तालाब परिसर में भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। परिसर प्रभारी डॉ. एस.के. सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली वीरभानपुर और कैथापुर गांवों में पहुंची, जहां 200 स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से मतदान के महत्व पर चर्चा की और उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेमचंद सिंह और डॉ. बलवंत कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. ओ.पी. सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. निशांत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।