Maternity Safety Scheme: 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 5-5 बार जन्मा बच्चा? अखिलेश ने JSY फर्जीवाड़े पर BJP को घेरा

आगरा I जननी सुरक्षा योजना (Maternity Safety Scheme) में हुए बड़े घोटाले ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस फर्जीवाड़े को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने X पर लिखा, “भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है। ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद शासन-प्रशासन मिलकर इस योजना का पैसा खाना है।”

ऑडिट में खुलासा हुआ कि 2021 से 2024 तक JSY (Maternity Safety Scheme) और नसबंदी प्रोत्साहन राशि में करीब 38.95 लाख रुपये का फर्जी भुगतान किया गया। सबसे ज्यादा गड़बड़ी फतेहाबाद सीएचसी में पकड़ी गई, जहां 19.65 लाख रुपये का घोटाला सामने आया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

चौंकाने वाला मामला गीता देवी का है, जिनके 4 फरवरी, 2023 से 29 अगस्त, 2023 तक 6 महीने में 10 बार प्रसव दर्शाए गए और उनके Maternity Safety Scheme खाते में 14 हजार रुपये डाले गए। इसी तरह, आरती के 3 महीने में तीन प्रसव दिखाकर 4,200 रुपये निकाले गए। ऐसी 20 से अधिक महिलाओं के नाम पर हर महीने या साल में 3-5 बार फर्जी प्रसव दर्ज किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की जांच कर रही है और फर्जीवाड़े की राशि की वसूली भी की जाएगी। यह घोटाला सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *