वाराणसी। मौनी अमावस्या स्नान पर्व और महाकुंभ 2025 के मद्देनजर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्नान घाटों, काशी विश्वनाथ धाम और यातायात डायवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है।
- पीए सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को नियमित मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे वे आसानी से स्नान और दर्शन कर सकें।
- पुलिसकर्मियों को विनम्र और सहयोगी व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
- यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को सीटी, लाउड हेलर और रस्से के साथ अलर्ट रहने को कहा गया है।
- काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू रखने पर जोर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी अधिकारी निरंतर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखें।

