Movie prime

UP: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, CM Yogi ने किया भव्य स्वागत

 
UP: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, CM Yogi ने किया भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में उनका स्वागत किया गया, जिसमें UP अवध की कला-संस्कृति का प्रदर्शन भी शामिल रहा।

एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद डॉ. रामगुलाम का काफिला राम जन्मभूमि मंदिर के लिए रवाना हो गया। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर वे रामलला के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी तथा हृदयस्पर्शी दर्शन-पूजन किया। इस दौरान UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे। डॉ. रामगुलाम रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले 5 सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने अयोध्या आकर रामलला का पूजन किया था।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही डॉ. रामगुलाम के आगमन का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया था। राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने रामलला के अलावा राजाराम का भी पूजन किया। साथ ही, मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु और अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक किया। यह दौरा धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व का होने के साथ-साथ भारत-मॉरीशस के राजनयिक संबंधों को मजबूत करने वाला भी माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच सदैव मधुर संबंध रहे हैं, और यह यात्रा इन बंधनों को और सशक्त बनाएगी।

डॉ. रामगुलाम की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। UP के अयोध्या एयरपोर्ट से मंदिर परिसर तक सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं। उनके काफिले के गुजरने के दौरान हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित रहा। डॉ. रामगुलाम दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए। यह आठ दिवसीय भारत यात्रा का हिस्सा है, जिसमें वे मुंबई, वाराणसी, अयोध्या के अलावा तिरुपति भी जाएंगे।