नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से पार्टी पर कम बोझ पड़ेगा और जनहित के कार्यों में भी कोई बाधा नहीं आएगी।
मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब चुनाव एक साथ होंगे, तो आचार संहिता के कारण जनहित कार्यों में रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है और सभी राजनीतिक दलों को देश और जनहित में कार्य करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।
बसपा प्रमुख ने सभी पार्टियों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश के भविष्य के बारे में सोचते हुए निर्णय लें, ताकि देश में समान और प्रभावी चुनाव प्रणाली लागू हो सके।