Mayawati का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस और NDA दोनों का OBC प्रेम दिखावा, दिल में…

Mayawati Target Rahul Gandhi : ओबीसी समाज को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान पर अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों को ओबीसी और बहुजन समाज के हितों के प्रति दोहरी मानसिकता रखने वाला करार दिया।

“कांग्रेस के बोल कुछ, दिल में कुछ और” – Mayawati

मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी के ओबीसी वर्ग के प्रति दिए गए बयानों को लेकर लिखा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह कहना कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा में विफल रही, कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस की नीति और नीयत में फर्क हमेशा से रहा है। दिल में कुछ और और ज़ुबान पर कुछ और – यही इनकी राजनीति की असल पहचान है।”

“SC/ST वर्गों के साथ भी कांग्रेस का रहा है दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का ऐसा ही उपेक्षित रवैया एससी और एसटी समुदायों के प्रति भी रहा है। “देश के करोड़ों शोषित, वंचित, और उपेक्षित वर्गों को उनके हक से वंचित रखा गया, इसी कारण उन्होंने अपने आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की स्थापना की।”

“सत्ता से बाहर होने पर याद आया बहुजन समाज”

Ad 1

मायावती (Mayawati) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब जब सत्ता से बाहर हो चुकी है, तो उसे ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग की याद आ रही है। “ये दिखावा और घड़ियाली आंसू हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इन वर्गों की उपेक्षा में समान रूप से दोषी हैं।”

“NDA भी OBC के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपना रहा”

उन्होंने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में OBC वर्गों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया केवल कांग्रेस तक सीमित नहीं है। “एनडीए का भी रुख इन वर्गों के प्रति कुछ अलग नहीं दिखता। उनकी नीतियों में भी वही जातिवादी सोच झलकती है।”

“जातिवादी पार्टियों ने आरक्षण को कमजोर किया”

मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाजपा और अन्य जातिवादी दलों ने आपसी साठगांठ से एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कमजोर करने का काम किया है। “इन्होंने कभी ओबीसी को समय पर आरक्षण नहीं दिया, बाबा साहेब को भारत रत्न देने में भी देरी की, और आज तक सरकारी नौकरियों में आरक्षित पदों को नहीं भरा गया है।”

“केवल BSP दे सकती है बहुजन समाज को असली सम्मान”

Ad 2

उन्होंने अंत में कहा कि BSP ही एकमात्र पार्टी है जिसने अपने शासन में सभी वर्गों – खासकर दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज – के लोगों को सुरक्षा, सम्मान और हक दिलाने का काम किया है। “हमारी सरकारों में कानून-व्यवस्था मजबूत रही, गरीबों और मजलूमों को सम्मान मिला। इसलिए बहुजन समाज को कांग्रेस, सपा या भाजपा जैसी विरोधी पार्टियों के झांसे में नहीं आना चाहिए। उनका भविष्य सिर्फ बीएसपी की आयरन गारंटी में सुरक्षित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *