वाराणसी I वाराणसी जिले के पांडेयपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) में वर्ष 2027 से MBBS की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व, इस वर्ष से ही जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज की OPD शुरू हो जाएगी, जिससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेंगी।
अब तक सरकारी अस्पतालों से मरीजों को BHU या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, लेकिन नए Medical Collage के निर्माण से यह जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सामने स्थित मानसिक अस्पताल परिसर में बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को करेंगे।

इस 400 बेड वाले Medical Collage की आधारशिला प्रधानमंत्री ने ही पिछले वर्ष फरवरी में रखी थी। उद्घाटन के बाद निर्माण कार्य पूरी रफ्तार से शुरू कर दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर MBBS के लिए दाखिला होगा और 2027 से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी।
हाल ही में लखनऊ में हुए एक MOU के तहत कॉलेज का नाम सरस्वती देवी शिव किशन दमानी Medical Collage रखा गया है। मेडिकल कॉलेज की इमारत, उसका बाहरी स्वरूप, पार्किंग व अन्य सुविधाओं को मॉडल के जरिए दर्शाया गया है। कॉलेज के लिए 15 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं।