Medical Collage Varanasi: 2027 से MBBS की शिक्षा, PM मोदी करेंगे 11 अप्रैल को उद्घाटन

वाराणसी I वाराणसी जिले के पांडेयपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) में वर्ष 2027 से MBBS की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व, इस वर्ष से ही जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज की OPD शुरू हो जाएगी, जिससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेंगी।

अब तक सरकारी अस्पतालों से मरीजों को BHU या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, लेकिन नए Medical Collage के निर्माण से यह जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सामने स्थित मानसिक अस्पताल परिसर में बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को करेंगे।

Medical Collage Varanasi: 2027 से MBBS की शिक्षा, PM मोदी करेंगे 11 अप्रैल को उद्घाटन Medical Collage Varanasi: 2027 से MBBS की शिक्षा, PM मोदी करेंगे 11 अप्रैल को उद्घाटन

इस 400 बेड वाले Medical Collage की आधारशिला प्रधानमंत्री ने ही पिछले वर्ष फरवरी में रखी थी। उद्घाटन के बाद निर्माण कार्य पूरी रफ्तार से शुरू कर दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर MBBS के लिए दाखिला होगा और 2027 से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

हाल ही में लखनऊ में हुए एक MOU के तहत कॉलेज का नाम सरस्वती देवी शिव किशन दमानी Medical Collage रखा गया है। मेडिकल कॉलेज की इमारत, उसका बाहरी स्वरूप, पार्किंग व अन्य सुविधाओं को मॉडल के जरिए दर्शाया गया है। कॉलेज के लिए 15 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं।

क्या बोले CMO
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि Medical Collage से जुड़ी सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद इसी महीने निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। OPD और अन्य व्यवस्थाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *