मेरठ I मेरठ (Meerut) के सिवाल खास में सोमवार को ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। फातिया पढ़ने के दौरान एक दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट और पथराव में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संघर्ष में नियात और बदाम खानदान के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से किए गए पथराव और फायरिंग में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान लोगों के कपड़े फट गए और सफेद कुर्ते-पायजामे कीचड़ में सने नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही Meerut पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।